झारखंड में बोले योगी आदित्यनाथ- सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का सीधे यमराज के घर का कटता है टिकट

Yogi Adityanath in Jharkhand: योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जो सुरक्षा में सेंध लगाते हैं, उनका राम नाम सत्य हो जाता है.

By Mithilesh Jha | November 11, 2024 2:47 PM
an image

Yogi Adityanath in Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का प्रचार थमने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गढ़वा में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने झारखंड की जनता को बताया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है. वहां कोई सुरक्षा में सेंध नहीं लगाता. मां-बहन की इज्जत पर हाथ डालने वालों, सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का सीधे यमराज के घर का टिकट कट जाता है.

उत्तर प्रदेश के सीएम ने भानु प्रताप शाही के पक्ष में किया प्रचार

योगी आदित्यनाथ ने भवनाथपुर के भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि 23 नवंबर को भाजपा की सरकार बनने के बाद पत्थरबाजों का उपचार हो जाएगा. गुंडों और माफियाओं का उपचार भी भाजपा की सरकार कर देगी. उन्होंने कहा कि बेटी और व्यापारियों को सुरक्षा और गरीब को सम्मान मिलेगा. भाजपा की सरकार गरीबों को योजनाओं का लाभ देकर झारखंड को विकसित राज्य बनाएगी.

अयोध्या, काशी के दर्शन और कुंभ में आने का दिया आमंत्रण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी भानु प्रताप से कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों को अयोध्या, काशी के दर्शन करवाएं. उन्होंने कहा कि अगले साल महाकुंभ भी है, झारखंड के लोग वहां भी आएं. किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं कि 23 नवंबर को झारखंड में कमल खिलेगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार 2 तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी है. भाजपा का मतलब है विकास, सुरक्षा, सुशासन और विरासत का सम्मान.

मुख्यमंत्री और उनके करीबियों ने मचा रखी है लूट – आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास, सुरक्षा, सुशासन और विरासत के सम्मान के समन्वय के साथ अगर कोई पार्टी देश में शासन कर सकती है, तो वो है भाजपा. उन्होंने कहा कि झारखंड में पिछले 5 साल के दौरान आपने अराजकता और भ्रष्टाचार को देखा होगा. एक ओर पूरे देश में विकास और लोककल्याणकारी योजनाएं मोदी जी के नेतृत्व में चल रहीं हैं.दूसरी ओर मुख्यमंत्री और उनके करीबी ने लूट मचा रखी है. प्राकृतिक संसाधनों क लूट मची हुई है. अराजकता व्याप्त है. पर्व-त्योहार शांति से नहीं मनाने देते. गरीबों को, किसानों को, नौजवानों को सम्मान नहीं मिल रहा. नौजवान पलायन के लिए मजबूर है, तो किसान आत्महत्या के लिए. गरीब भूखों मर रहा है.

50 करोड़ लोगों को मोदी ने दी मुफ्त इलाज की गारंटी – योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे देश में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े चार साल से मुफ्त में राशन की सुविधा दी है. देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ लोगों को पक्का मकान मिला है. योगी ने कहा कि 4 करोड़ लोगों को घर, 10 करोड़ लोगों को शौचालय, 10 करोड़ गरीबों के घर में उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन, 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान का लाभ और 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपए प्रति वर्ष नि:शुल्क चिकित्सा की गारंटी मोदी जी ने दी है. यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी ने अब तो यह भी घोषणा कर दी है कि 70 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को, प्रति वर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा लाभ मिलेगा. यानी वह 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में करवा सकेगा.

‘इंडी गठबंधन वाले कभी बनवा सकते थे अयोध्या में मंदिर?’

बाबा विश्वनाथ धाम और मां विंध्यवासिनी का धाम कितना सुंदर बन गया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है. क्या ये काम कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, इंडी गठबंधन और आरजेडी कर पाती? योगी ने कहा कि ये लोग सुरक्षा के लिए खतरा हैं. कहा कि 3 परिवार हैं. एक दिल्ली में बैठता है, एक रांची में और एक पटना में बैठता है. ये तीनों कभी अपने परिवार से बाहर किसी के विकास की सोच भी नहीं सकते.

झारखंड में पनप रहे हैं माफिया – योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा कि झारखंड में माफिया पनप रहे हैं. भू-माफिया, खनन माफिया, वन माफिया, पशु माफिया. इन्होंने बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुसलमानों को बसाकर यहां अराजकता फैलाने की पूरी छूट दे रखी है. आपके पास में उत्तर प्रदेश है. कोई सुरक्षा में सेंध नहीं लगा सकता. अगर किसी ने बेटी-बहन की इज्जत पर हाथ डालने की कोशिश की, किसी पर्व-त्योहार में बाधा डालने की कोशिश की, तो सीधे यमराज के घर का टिकट कटता है. तब केवल राम नाम सत्य है की ही यात्रा निकलती है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

भाजपा सरकार 21 लाख गरीबों को देगी आवास – योगी आदित्यनाथ

सुरक्षा हो या सम्मान, समृद्धि हो या सुशासन, यह सिर्फ भाजपा दे सकती है. इसलिए भाजपा ने झारखंड के लिए कहा है कि पार्टी यहां सत्ता में आएगी, तो 23 नवंबर के बाद गोगो दीदी योजना लागू होगी. हर महिला के खाते में 2100 रुपए हर महीने जमा होंगे. लक्ष्मी जोहार योजना में हर उपभोक्ता को 500 रुपए में भरा हुआ सिलेंडर देंगे. साल में 2 बार मुफ्त सिलेंडर देंगे. युवाओं को 2 साल तक 2,000 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. 21 लाख गरीबों का आवास भी भाजपा की सरकार बनाएगी.

झारखंड को बचाने के लिए बननी चाहिए भाजपा की सरकार – योगी

उन्होंने कहा कि झारखंड को बचाने के लिए, इसे विकसित राज्य बनाने के लिए झारखंड में भी भाजपा की सरकार बननी चाहिए. उन्होंने एक बार फिर कहा- जब भी हम बटे हैं, हम कटे हैं. अब बटना नहीं है, एक रहना है. एक रहेंगे, सेफ रहेंगे. कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी के बहकावे में नहीं आना है. ये आपके हितैषी नहीं हैं. ये बंग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या के हितैषी हैं. ये पर्व-त्योहारों में पत्थरबाजी करने वालों को हितैषी हैं.

गुंडों और माफिया का उपचार कर देगी भाजपा सरकार – योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार बनाएगी, पत्थरबाजों का उपचार कर देगी. गुंडों और माफियाओं का उपचार कर देगी. बेटी और व्यापारियों को सुरक्षा और गरीब को सम्मान देगी. गरीबों को योजनाओं का लाभ देकर झारखंड को विकसित राज्य बनाएगी. अयोध्या, काशी और महाकुंभ में आने का दिया निमंत्रण.

Also Read

झारखंड की 37 सीटों पर JMM का BJP से सीधा मुकाबला, 6 पर AJSU और 1 पर JDU से फाइट

‘शेर’ पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे रुद्र प्रताप षाड़ंगी ने बड़े-बड़ों की जमानत जब्त करवाई

PHOTOS: झारखंड चुनाव से 2 दिन पहले हेलीकॉप्टर, बस और ट्रेन से रवाना हुए 5 जिलों के 225 बूथ के कर्मचारी

झारखंड चुनाव : रांची में मोदी मैजिक, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version