गढ़वा. डंडई थाना क्षेत्र के डंडई गांव निवासी देवराज सिंह का पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह (26 वर्ष) की मौत बाइक दुर्घटना में हो गयी. बताया गया कि वह डंडई मार्केट से अपने घर आ रहा था. घर से कुछ ही पहले एक पुल के गार्डवाल से उसकी बाइक टकराकर नीचे गिर गयी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने उसे डंडई अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया. यहां सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें