थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव निवासी एक युवक की बाइक के धक्के से मृत्यु हो जाने को लेकर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूचक मृतक के पिता ने थाना प्रभारी से मामले की गहन जांच करते हुए न्याय की गुहार लगायी है. मालूम हो कि 30 मई की रात 8:00 बजे एक बाइक जेएच-14 जे 9435 से शौच कर वापस लौट रहे संजय राम, पिता राम गहन राम (उम्र 37 वर्ष) को बाइक से जोरदार टक्कर लगी थी. बाइक चला रहे महेंद्र कुमार साव, पिता स्वर्गीय बैजनाथ साव, ग्राम करकट्टा थाना मझिआंव ने उसे टक्कर मारी थी. इस घटना में संजय राम गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसकी मृत्यु हो गयी. इस मामले में रामगहन राम ने मंगलवार को कांडी थाना में आवेदन देकर घटना की विस्तार से जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रिपल राइड बाइक सवार ने संजय को धक्का मारा था, जिससे उसे गंभीर चोट आयी थी. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार घटना के बाद दो व्यक्ति मौके से ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गये थे. जबकि बाइक चालक इलाज कराने के नाम पर गढ़वा तक साथ गया. लेकिन काफी गंभीर हालत की बात सुनने पर वहां से वह भी गायब हो गया. पुलिस बाइक जब्त कर थाने ले आयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी अविनाश राज ने कहा कि इस मामले को लेकर मामला (कांड संख्या 49/25) दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद अनुसंधान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है