केतार. केतार थाना क्षेत्र के ताली गांव निवासी अखिलेश साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार के सुबह न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया. जानकारी के अनुसार अखिलेश साह एक नाबालिग लड़की को लेकर पिछले दो दिनों से फरार था. इसके बाद नाबालिग के घर वालों ने काफी खोजबीन करने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस एवं परिजनों के खोज-बीन में पता चला कि ताली गांव निवासी अखिलेश साह ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है. इसके बाद पुलिस की दबिश के बाद उक्त युवक शुक्रवार को नाबालिग को उसके घर के समीप छोड़कर भाग खड़ा हुआ. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त युवक को कुछ घंटे बाद पकड़ लिया तथा नाबालिग के पिता के शिकायत के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया. जबकि नाबालिक का मेडिकल जांच कराया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें