Giridih News: चाकू दिखाकर पैसे की छिनतई मामले में एक गिरफ्तार

Giridih News: मुफस्सिल थाना की पुलिस ने चाकू दिखाकर छिनतई करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटरूखा निवासी बासुदेव मंडल की शिकायत पर की गयी है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By MAYANK TIWARI | May 31, 2025 1:26 AM
feature

बासुदेव ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह 29 मई को दूध लेकर घर जा रहे थे. इसी बीच पीछे से एक चारपहिया वाहन उन्हें चकमा देकर आगे की ओर बढ़ गया. उसमें चार लोग सवार थे. कुछ दूर पीछा किया, तो वाहन को बीच सड़क पर रोक दिया. उनसे पूछा कि वाहन को इतना तेज क्यों चला रहे हो, तो वे लोग वाहन से उतर गए और उनके पीछे चाकू लेकर दौड़ने लगे और चाकू दिखाकर पॉकेट से सात रुपये निकाल लिया और धमकी दी. आसपास के लोगों के जमा होने पर सभी वाहन लेकर फरार हो गए. इसके बाद घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना को दी.

क्या कहते हैं थानेदार

मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि शिकायत के आदार पर जांच कर घटना में शामिल आरोपी मो सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version