Giridih News : 15 माह में भी नहीं बनी नावाडीह-बंगराकला सड़क
Giridih News : डेढ़ करोड़ की राशि से सड़क का कराया जाना था सुदृढ़ीकरण
By MANOJ KUMAR | April 27, 2025 12:39 AM
Giridih News : बिरनी प्रखंड के कपिलो नावाडीह चौक से बंगराकला दलांगी सीमा को जोड़ने वाली कालीकरण सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य 15 माह बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है. सड़क पर बने छोटे-बड़े गड्ढों के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है.
सड़क पर पत्थर बिछा छोड़ देने से आवागमन हुआ कठिन :
भाजपा नेता लक्ष्मण दास ने कहा कि उक्त सड़क की लंबे समय से मरम्मत नहीं हुई है. जर्जर हो चुकी सड़क से आवाजाही में लोगों को काफी परेशानी होती थी. शिलान्यास के समय तत्कालीन विधायक बिनोद सिंह ने कहा था कि छह माह में सड़क बन जायेगी, लेकिन 15 माह बाद भी कार्य पूरा नहीं हुआ है. संवेदक द्वारा पुलिया, गार्डवाल व सड़क किनारे मेटल पत्थर बिछाकर काम को छोड़ दिया गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में और ज्यादा परेशानी हो रही है. कहा कि योजना के शिलान्यास के दौरान आनन -फानन में रैयतदार की जमीन पर बोर्ड लगा दिया गया था, जिसे रैयतदार ने हटा दिया है. हमारी मांग है कि सड़क का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो, ताकि आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .