हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में रविवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. नेतृत्व आरपीएफ उप निरीक्षक लखन देव सिंह ने किया. इस दौरान जनशताब्दी एक्सप्रेस के महिला कोच में सफर करने के आरोप में छह रेल यात्री पकड़े गये. उनपर रेलवे अधिनियम की धारा 162 कायम की गयी. वहीं विकलांग कोच में अनधिकृत रूप से सफर करने के आरोप में भी छह व्यक्ति धराये. जिनपर रेलवे अधिनियम की धारा 155 लगायी गयी. नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने के आरोप में चार लोगों को पकड़ा गया. और इनके खिलाफ धारा 159 के तहत मामला पंजीकृत किया गया. सभी 16 आरोपियों को आरपीएफ पोस्ट हजारीबाग रोड लाया गया जहां उक्त्त लोगों को रेलवे दंडाधिकारी धनबाद के समक्ष ऑनलाइन प्रस्तुत किया गया. उक्त लोगों ने अपनी गलती स्वीकार की. इसके बाद जुर्माना की राशि देकर आरोपी छूटे.
संबंधित खबर
और खबरें