Giridih News: पहली किश्त के लिए 1900 लाभुक लगा रहे जिले का चक्कर
Giridih News: अबुआ आवास योजना की स्वीकृति के बाद भी पहली किश्त के इंतजार में लाभुक प्रखंड से लेकर जिले का चक्कर लगा रहे हैं.
By MAYANK TIWARI | May 28, 2025 10:27 PM
लाभुकों की शिकायत को लेकर जिप सदस्य सुनीता कुमारी बुधवार को डीडीसी से मिलीं. उन्हें बताया कि डुमरी प्रखंड को 4000 अबुआ आवास का लक्ष्य मिला था. इसमें 3800 आवास की स्वीकृति हुई, जिसकी पहली एवं दूसरी किश्त 1900 लाभुकों तक पहुंच चुकी है. वहीं, 1900 लाभुक आज भी पहली किश्त के इंतजार में प्रखंड व जिले का चक्कर लगाकर परेशान हैं.
अधिकतर लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची था
लाभुकों में से अधिकतर लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची था. अबुआ आवास योजना की स्वीकृति होने के कारण उनका नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची से हटा दिया गया है. अब ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है कि उन्हें ना तो प्रधानमंत्री और ना ही अबुआ आवास योजना का लाभ मिल रहा है. जिप सदस्य ने बताया कि डीडीसी ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है. गाइडलाइन के अनुसार काम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .