बगोदर विधानसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बगोदर विधानसभा के 454 बूथों पर मतदान 20 नवंबर को होगा. वहीं, बगोदर प्रखंड के 157 बूथों पर मतदान होगा. महिला मतदाताओं को देखते हुए बगोदर प्रखंड की जरमुन्ने पंचायत सचिवालय को पिंक बूथ बनाया गया है. दिव्यांगों के लिए बूथों पर व्हीलचेयर की भी व्यवस्था रहेगी. बगोदर प्रखंड के 157 बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था में पांच कंपनी फोर्स तैनात की गयी है. बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव वे मंगलवार को विभिन्न बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया. उन्होंने बताया कि बीएसएफ, आइटीबीपी व झारखंड पुलिस बल के जवान तैनात किये गये हैं. बूथों पर पानी-बिजली की समुचित व्यवस्था का जायजा भी लिया गया. बता दें कि बगोदर विधानसभा चुनाव के लिए तीन लाख 86 हजार मतदाता हैं. इसमें एक लाख 79 हजार 375 महिला व एक लाख 97 हजार 227 पुरुष मतदाता हैं, जो मतदान करेंगे. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें