Giridih News : मारपीट के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Giridih News : देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा में हुई घटना

By MANOJ KUMAR | April 20, 2025 12:37 AM
feature

Giridih News : देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा में हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के सुखदेव यादव की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें छह आरोपित किया गया. बेहराडीह गांव के सुखदेव ने कहा है कि रुवार 17 अप्रैल को वह अपने पोता सचिन यादव के साथ नेकपुरा में खरीदी जमीन पर मकान निर्माण को लेकर नींव खुदवाने के लिए गये थे. इसी दौरान नेकपुरा के अर्जुन यादव, सहदेव यादव, प्रकाश यादव, नकुल यादव, संजय यादव, सोनू यादव मौके पर आकर गाली-गलौज देते हुए मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. सड़क दुर्घटना में महिला जख्मी जमुआ. बिरनी थाना क्षेत्र के पडरमनियां पंचायत के पूर्व मुखिया कैलाश मंडल की पत्नी आशा देवी शुक्रवार की देर रात जमुआ-देवघर रोड पर टीकामगहा पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना में घायल हो गयी. वह अपनी कार संख्या से लौट रही थी. उसका चालक भी इसमें घायल हो गया. पूर्व मुखिया ने बताया कि सामने से एक बड़े वाहन ने मेरे चालक को चकमा दे दिया. इससे अनियंत्रित होकर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मैं अपनी ससुराल देवरी से अपने गांव लौट रहा था. उसकी पत्नी व चालक का इलाज धनबाद में चल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version