Giridih News: हाथियों के झुंड ने चार घरों को किया ध्वस्त

Giridih News: बिरनी प्रखंड में सोमवार की रात को आधा दर्जन हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया.

By MANOJ KUMAR | July 23, 2025 12:34 AM
an image

Giridih News: बिरनी प्रखंड के बराय, सिरमाडीह व डोमनसिंघा में बीते सोमवार की रात को आधा दर्जन हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उन्होंने चार घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं घरों में रखे चावल, गेहूं, आलू, आदि को चट कर गये. लोगों की मानें तो हाथियों के उत्पात से चारों गृहस्वामियों को कुल मिलाकर लगभग चार लाख से रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. रात में हाथी के आने की खबर मिलते ही ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी. भरकट्टा ओपी के पुलिस पदाधिकारी रात्रि में गश्ती करने के दौरान हो हल्ला सुनकर सायरन को बजाते हुए गांव पहुंचे. सायरन की आवाज सुनने के बाद काफी देर बाद हाथियों का झुंड बराय गांव से निकला. पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग के प्रभारी वनपाल पदाधिकारी सागर विश्वकर्मा व अन्य कर्मियों को दी. वे लोग मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंच कर हाथियों के द्वारा क्षतिग्रस्त सामान का आकलन करने में लग गये. लोगों ने बताया कि हाथियों का झुंड डुमरी प्रखंड से सटे नारायणपुर जंगल से निकलकर बराकर नदी पार कर बिरनी प्रखंड के बराय गांव बीते सोमवार रात्रि लगभग 11 बजे पहुंचा. वे लोग गांव के स्व. प्राण तुरी की पत्नी वृंदा देवी व गोबिंद तुरी के घर गए तो पाया कि घर को ध्वस्त कर अंदर रखे चावल, गेहूं, आलू व प्याज हाथी चट कर गये. हाथियों के झुंड को देख गांव में अफरातफरी मच गयी. गृहस्वामी ने घर से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. बराय से निकलकर सिरमाडीह निवासी खागो महतो व हरि यादव के घर की खिड़की व दरवाजे को तोड़ घर के अंदर रखे चावल समेत अन्य सामग्री को हाथी चट कर गये.

सिरमाडीह से निकलकर डोमनसिंहा पहुंचे हाथी :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version