गावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी अयोध्या प्रसाद स्वर्णकार ने एसपी डॉ विमल कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है. एसपी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उनके भाइयों ने जमीन को हड़पने की नीयत से उनके खेत में जुताई कर दी. कुंए को ईंट से दिया. इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी. कहा कि मामले को लेकर गावां थाना में दो बार आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने मामले की जांच करवा, उचित कार्रवाई की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें