Giridih News :विद्युत अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंप नया ट्रांसफॉर्मर के लगाने की मांग

Giridih News :गिरिडीह नगर निगम के वार्ड संख्या छह खरियाेडीह डैम के पास बेड़ा बस्ती व डैम के पास निवास करने वाले उपभोक्ताओं विद्युत अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंप नया ट्रांसफॉर्मर के लगाने की मांग की है.

By PRADEEP KUMAR | June 2, 2025 11:19 PM
an image

गिरिडीह नगर निगम के वार्ड संख्या छह खरियाेडीह डैम के पास बेड़ा बस्ती व डैम के पास निवास करने वाले उपभोक्ताओं के लिए लखारी ट्रांसफॉर्मर से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था थी, लेकिन लखारी से बेड़ा की दूरी अधिक होने और अधिक उपभोक्ता होने के कारण वोल्टेज की कमी को देखते हुए उस समय नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध नहीं रहने के कारण बिरहोर छात्रावास के पास लगे ट्रांसफॉर्मर से विद्युत आपूर्ति के लिए तात्कालिक व्यवस्था की गयी, लेकिन उक्त ट्रांसफॉर्मर से भी ज्यादा उपभोक्ता होने के कारण अधिक लोड हो जाने से वोल्टेज में कठिनाई हो रही है. साथ ही प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि इस भीषण गर्मी में नगर में बार-बार विद्युत आपूर्ति में कटौती होने से जनता की हो रही परेशानियों के साथ छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन सहित अन्य कार्यों में भी बाधा हो रही है.

जीएम से हुई दूरभाष पर वार्ता

उपरोक्त कठिनाइयों को देखते हुए विद्युत कार्यालय डांड़ीडीह में सेवानिवृत्ति इंजीनियर विनय कुमार सिंह भाजपा नेता, भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य बासुदेव राम चंद्रवंशी, राहुल तांती, अविनाश स्वर्णकार के साथ शकील आलम विद्युत अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन के साथ वार्ता व महाप्रबंधक प्रतोष कुमार विद्युत विभाग से दूरभाष पर बात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए बेड़ा बजरंगबली मंदिर के पास 200 केवीए के नये ट्रांसफॉर्मर के प्रतिष्ठापन व नगर में हो रहे विद्युत अवरोध को ठीक कर सुचारू ढंग से विद्युत आपूर्ति करने के लिए वार्ता की गयी. इस संबंध में इंजीनियर विनय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि उपरोक्त दोनों समस्याओं के संबंध में सकारात्मक बात हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version