Giridih News :एकडेरा में अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Giridih News :धनवार थाना क्षेत्र के ग्राम एकडेरा में शुक्रवार रात एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह दिल्ली में मजदूरी करता था. दो माह पूर्व ही घर आया था.

By PRADEEP KUMAR | May 31, 2025 11:45 PM
an image

धनवार थाना क्षेत्र के ग्राम एकडेरा में शुक्रवार रात एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार एकडेरा निवासी बुधन यादव (38) शनिवार रात लगभग 9 बजे घर के बगल कटहल के एक पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी से झूल गया. वह दिल्ली में मजदूरी करता था. दो माह पूर्व ही घर आया था. मृतक की पत्नी चंपा देवी ने कहा कि शुक्रवार देर शाम शराब पी कर कर घर आये और पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करने लगे. डर से सभी परिवार घर से निकलकर अगल बगल के लोगों को उनकी हरक्क्त सुनाने चले गये. इसी दौरान वह बॉस की सीढ़ी से कटहल पेड़ पर चढ़ गया और रस्सी पेड़ में बांधकर झूल गया. जानकारी लोगों को तब हुई जब उसकी गोतनी बूढ़ी सास को खाना पहुचाने घर गयी. देखकर उसने हल्ला किया. इसके बाद परिजन घर लौटे तो देखा कि उसने फांसी लगा ली है. वह अपने पीछे पत्नी सहित तीन बच्चों को छोड़ गया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

शराब के नशे में धुत होकर परिजन से करता था मारपीट

मृतक की पत्नी ने बताया कि पति शराब के नशे में धुत रहते थे. इलाज भी चल रहा था. शराब पीने के चक्कर मे खाना भी नही खाते थे. विरोध करने पर मारपीट किया करते थे, इसके कारण परिजन डरते थे, मना भी नही कर पाते थे. पति की हरक्कत को लेकर कई बार स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी भी दी और कई बार ग्रामीणों ने समझाया. इधर इसकी सूचना धनवार पुलिस को मिली तो रात्रि में ही धनवार पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी. सुबह पुलिस शव को जब्त कर थाना ले गयी और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version