Giridih News : वासंतिक नवरात्र की सप्तमी तिथि पर शुक्रवार को दुर्गा मंदिरों में मां कालरात्रि की आराधना की गयी. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाल कर विधि विधान से बेलभरणी पूजा की गयी. देवरी के चतरो में बेलभरणी पूजा में शामिल श्रद्धालु ‘जय दुर्गे, जय हनुमान, जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए चतरो पेट्रोल पंप के पास पहुंचे. जहां अवस्थित बेल वृक्ष के पास आचार्य बांके बिहारी के नेतृत्व में मां दुर्गा का आह्वान किया गया व पूजा-अर्चना कर पेड़ से जोड़ा बेल को मंदिर लाया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने अखाड़ा का प्रदर्शन भी किया. लाठी, भाला, बरछा जैसे पारंपरिक हथियार के साथ खेल के करतब दिखाये.
संबंधित खबर
और खबरें