Giridih News : चतरो में शोभायात्रा निकाल की गयी बेलभरणी पूजा

Giridih News : श्रद्धालुओं ने अखाड़ा में दिखाये खेल के कई करतब

By MANOJ KUMAR | April 5, 2025 1:21 AM
an image

Giridih News : वासंतिक नवरात्र की सप्तमी तिथि पर शुक्रवार को दुर्गा मंदिरों में मां कालरात्रि की आराधना की गयी. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाल कर विधि विधान से बेलभरणी पूजा की गयी. देवरी के चतरो में बेलभरणी पूजा में शामिल श्रद्धालु ‘जय दुर्गे, जय हनुमान, जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए चतरो पेट्रोल पंप के पास पहुंचे. जहां अवस्थित बेल वृक्ष के पास आचार्य बांके बिहारी के नेतृत्व में मां दुर्गा का आह्वान किया गया व पूजा-अर्चना कर पेड़ से जोड़ा बेल को मंदिर लाया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने अखाड़ा का प्रदर्शन भी किया. लाठी, भाला, बरछा जैसे पारंपरिक हथियार के साथ खेल के करतब दिखाये.

मोहनपुर के रामनवमी जुलूस का शाह टोला में होगा स्वागत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version