Giridih News : नगर थाना पुलिस ने 11 दिन बाद गायब हुई महिला और उसके दो बच्चों को हजारीबाग से बरामद कर लिया. महिला सुखदेव प्रसाद वर्मा पत्नी मंजू वर्मा अपनी पुत्री गुंजन कुमारी व पुत्र ऋषभ कुमार के साथ 23 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस मोड़ के पास गायब हो गयी थी. परिवार ने नगर थाना में आवेदन देकर पुलिस से उसकी तलाश करने की गुहार लगायी. पुलिस ने महिला के घर से लेकर बस स्टैंड तक जाने वाले सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसमें यह पता चला कि महिला अपने दोनों बच्चों के साथ बस स्टैंड तक पहुंची थी. हालांकि, इसके बाद उनका कोई भी पता नहीं चला. 10 दिनों तक खोजबीन के बावजूद महिला और उसके बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद गिरिडीह पुलिस ने झारखंड के सभी थानों में जानकारी भेजी. पुलिस को सूचना मिली कि महिला और उसके बच्चे हजारीबाग में रह रहे हैं. इस सूचना पर एसआई गोविंद कुमार साव के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम हजारीबाग रवाना हुई. वहां पता चला कि महिला और उसके बच्चे हजारीबाग के हुड़हरू में एक किराये के मकान में रह रही है. पुलिस टीम जब वहां पहुंची, तो घर में ताला लगा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने वहां पर इंतजार किया. शाम को महिला अपने बच्चों के साथ किराये के घर लौटी. पुलिस ने महिला को समझाया, लेकिन वह लौटने के तैयार नहीं थी. उसने पुलिस को बताया कि पति सुखदेव प्रसाद वर्मा अक्सर उसे मारपीट और गाली-गलौज करते हैं. इससे वह परेशान थी. इसलिए उसने यह कदम उठाया. वह हजारीबाग में एक मिक्सचर की फैक्ट्री में पैकेट पर लेबल चिपकाने वाला काम करने लगी थी. पुलिस के समझाने पर महिला ने अपने मायके जाने का फैसला लिया और वह अपने दोनों बच्चों के साथ वहां चली गयी.
संबंधित खबर
और खबरें