बगोदर. बगोदर-विष्णुगढ़ सीमा के नउवाडीह बाइपास के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह की है. मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक बगोदर से बाइपास की ओ पैदल ही जा रहा था. इसी दौरान किसा वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी, लेकिन मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है. सूचना मिलने के बाद विष्णुगढ़ पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को हजारीबाग भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें