गिरिडीह के पीरटांड़ से पंचायत सचिव मंसूर आलम 3 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट, एंटी करप्शन ब्यूरो ने ऐसे दबोचा

झारखंड के गिरिडीह जिले के पीरटांड़ से पंचायत सचिव मंसूर आलम को 3 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे घूस लेते रंगेहाथ दबोचा.

By Guru Swarup Mishra | June 1, 2024 5:22 PM
an image

पीरटांड़ (गिरिडीह): धनबाद की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को गिरिडीह जिले के पीरटांड़ में कार्रवाई की और तीन हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पंचायत सचिव मंसूर आलम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे लेकर गिरिडीह चली गयी और पूछताछ कर रही है.

तीन हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में पदस्थापित पंचायत सचिव को धनबाद से आयी एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने 3 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार पंचायत सचिव का नाम मंसूर आलम है. एसीबी की टीम से रिश्वत को लेकर शिकायत की गयी थी. शिकायत की जांच के बाद मामला सही पाया गया. इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और तीन हजार रुपए रिश्वत लेते पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: ACB Raid: झारखंड के गिरिडीह से पांच हजार घूस लेते राजस्व कर्मचारी अरेस्ट, म्यूटेशन के एवज में ले रहा था रिश्वत

Also Read: झारखंड: 10 हजार रुपए रिश्वत लेते खूंटी सदर थाने का एसआई श्रीकांत अरेस्ट, एसीबी की टीम ने ऐसे किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी के बाद गिरिडीह ले गयी एसीबी की टीम

एसीबी की टीम ने पंचायत सचिव मंसूर आलम को गिरफ्तार कर अपने साथ गिरिडीह ले गयी है. इधर, एसीबी की इस कार्रवाई के बाद प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया है.

Also Read: पलामू में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी 9 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने दबोचा

Also Read: गुमला के सिसई थाने का मुंशी मधुसूदन झा नौ हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

Also Read: झारखंड के गुमला से 10 हजार घूस लेते अमीन श्रवण कुमार अरेस्ट, एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते दबोचा

Also Read: लोहरदगा में राजस्व कर्मचारी को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, ले गई रांची

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version