Giridih News: ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता रामसुंदर राम के नेतृत्व में मंगलवार को देवरी क्षेत्र के कई गावों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान एलटी लाइन में अवैध ढंग से टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वाले लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी. सहायक अभियंता रामसुंदर राम ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को देवरी अंचल क्षेत्र के बैरिया, बेलकुशी व करमाटांड़ गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी में अरविंद कुमार साव, सरफराज आलम, प्रकाश पंडित व रोहित वर्मा आदि लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें