जामिया मिलिया इस्लामिया विश्विविद्यालय दिल्ली में हुई स्नातक की प्रवेश परीक्षा में जमुआ प्रखंड के काजीमघा के आदिल आलम ने सामान्य श्रेणी में तीसरा रैंक हासिल किया है. आदिल 12वीं बोर्ड में भी अपने स्कूल में टॉपर था. उसकी इस सफलता से जमुआ में खुशी की लहर है. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मो जुनैद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. निजामुद्दीन, जनता की आवाज के महासचिव अनुज सेठ, विवेक कुमार, उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, सामाजिक कार्यकर्ता मो. फरीद आलम व वाज़िद अली ने इसे लेकर आदिल को शुभकामनाएं दी है. आदिल ने बताया कि सुनियोजित तैयारी, आत्मविश्वास, अभिभावकों और शिक्षकों का मार्गदर्शन और दुआ कभी बेकार नहीं होती.
संबंधित खबर
और खबरें

