Giridih News: नाइजर में अगवा हुए पांच मजदूरों के घर पहुंचा प्रशासनिक महकमा

Giridih News: दक्षिणी अफ्रीकी देश नाइजर में बगोदर प्रखंड से पांच मजदूरों को हथियार बंद अपराधियों ने बंधक बना लिया. इसकी सूचना पर बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता दोंदलो और मुंडरो गांव पहुंचे. दोंदलो के चार मजदूर और मुंडरो के एक मजदूर के परिजनों से मिलकर उनका हाल चाल लिया

By MAYANK TIWARI | April 28, 2025 11:56 PM
an image

दोंदलो पहुंचे बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी श्री गुप्ता ने चारों मजदूरों के परिवारों से बात की है. इस दौरान मजदूरों के परिजनों ने बताया कि बीते साल 2024 के जनवरी माह में ही सभी कल्पतरु कंपनी में ट्रांसमिशन लाइन में काम करने गये थे. बीते सप्ताह परिजनों से बातचीत भी हुई है. लेकिन 25 अप्रैल से अपराधियों के द्वारा बंधक बनाये जाने की सूचना दी गयी. इसे लेकर परिजनों ने मजदूरों सुरक्षित घर वापसी की गुहार लगायी है.

मजदूरों के परिजनों को हिम्मत बनाये रखने की बात कही

बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी संतोष गुप्ता ने बताया कि अभी तक मजदूरों के बंधक बनाये जाने को लेकर किसी भी तरह डिमांड नहीं की गयी है. उन सबके द्वारा क्यों कब्जा में लिया है, यह पता नहीं चल पाया है. उन्होंने मजदूरों के परिजनों को हिम्मत बनाये रखने की बात कही है. साथ ही किसी भी तरह से राशन सामग्री की दिक्कत होने पर भी इसकी जानकारी उप प्रमुख और स्थानीय मुखिया को देने की बात कही है.

मजदूर उत्तम कुमार के परिजनों से मिले अधिकारी

इसके बाद बगोदर बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक, आपूर्ति पदाधिकारी जिआउल हक मुंडरो गांव पहुंचे और मजदूर उत्तम कुमार के परिजनों से मिले. मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, मुखिया तुलसी महतो, मुखिया बंधन महतो समेत अन्य लोग शामिल थे.

बगोदर विधायक ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

इधर पीड़ित परिवार ने बगोदर विधायक नागेंद्र महतो से मिलकर अपनी आपबीती सुनायी. विधायक श्री महतो ने तत्काल विदेश मंत्री एस जयशंकर व केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को पत्र लिखकर व फोन से बात कर प्रवासी विभाग से वार्ता कर नाइजर में अगवा हुए सभी प्रवासी श्रमिकों को सकुशल वतन वापसी की मांग की है. साथ ही विधायक ने कहा कि क्षेत्र के सभी प्रवासी श्रमिकों को सकुशल वतन वापसी करवायी जायेगी. वहीं पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

मजदूरों की रिहाई में केंद्र सरकार तेजी लाये : भाकपा माले

इधर भाकपा माले प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो और इंकलाबी नौजवान सभा प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर से सशस्त्र अपराधियों द्वारा अपहृत बगोदर के पांच मजदूरों की अविलंब रिहाई कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version