Giridih News: भंडारो गांव में जमीन मापी करने पहुंचे अधिवक्ता व पुलिस पर हमला, 3 घायल

गिरिडीह जिले के एक गांव में जमीन मापी करने के लिए गए वकील और पुलिस पर हमला कर दिया गया. इसमें कम से कम 3 लोग घायल हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2024 8:07 PM
an image

गिरिडीह जिले के झारखंडधाम स्थित हीरोडीह थाना क्षेत्र के भंडारो गांव में न्यायालय के आदेशानुसार जमीन की मापी करने गये अधिकारियों व पुलिस टीम पर प्रतिवादियों ने हमला कर दिया. टीम में शामिल अधिकारियों व पुलिस के साथ मारपीट व गाली-गलौज की गयी.

इस संबंध में घायल अधिवक्ता अमर कुमार ने हीरोडीह थाना में शिकायत की है. उन्होंने गांव के ही नौ लोगों को नामजद किया है. 10-15 अज्ञात को भी आरोपित आरोपित किया गया है. आवेदन मिलते ही हीरोडीह पुलिस की टीम गठित कर संबंधित पदाधिकारी के साथ मारपीट करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह है मामला

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिविल जज वरीय कोटि प्रथम गिरिडीह के पत्रांक संख्या 166/24 के आलोक में बंटवारावाद संख्या 187/16 को लेकर भूमि मापी के लिए मापी जानकारी अधिवक्ता अमर कुमार, अमीन व पुलिस बल को भी नियुक्त किया गया था. टीम भंडारो गांव पहुंची और उक्त जमीन की मापी की जाने लगी.

इस दौरान प्रतिवादी ने इसका विरोध करते हुए बहसबाजी शुरू की. इसके बाद अचानक टीम पर हमला कर दिया गया. मारपीट मामले में तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों में अधिवक्ता आयुक्त अमर कुमार, पुलिस आरक्षी पवन कुमार, बाघंबर मोहन सिन्हा घायल हो गये.

Also Read : मारपीट में घायल की मौत मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार

इधर, हीरोडीह थाना में की गयी शिकायत में अधिवक्ता आयुक्त ने कहा है कि न्यायालय के आदेशानुसार जमीन मापी के लिए पहुंचे थे. इस दौरान प्रतिवादियों के पक्ष ने अचानक टीम पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

मारपीट व गाली-गलौज करने वालों में सीतो राणा, बालगोविंद राणा, राधे मिस्त्री, महेंद्र राणा, पंकज राणा, जागी राणा, सीतो राणा, बालगोविंद राणा व राधे मिस्त्री की पत्नी को सहित 10-15 अज्ञात लोग शामिल थे.

Also Read : गिरिडीह में बच्चों का झगड़ा छुड़ाने गई युवती पर उस्तरा से हमला

पूर्व में नहीं मिली थी सूचना : थाना प्रभारी

हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि न्यायालय से आये हुए अधिकारी ने सूचना नहीं दी थी. जब घटना हुई और जानकारी मिली तो पुलिस तुरंत पहुंचकर जांच शुरू की. आवेदन मिलते ही एक भंडारो गांव निवासी जागी राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version