Giridih News: गणेश पूजा समिति के उदय संयोजक व अजय अध्यक्ष बने

Giridih News: जमुआ प्रखंड के प्रतिष्ठित गणेश मंदिर रेंबा में वार्षिक पूजनोत्सव को लेकर गुरुवार की देर शाम मंदिर प्रांगण में एक आमसभा हुई.

By MAYANK TIWARI | July 26, 2025 12:26 AM
an image

सर्वसम्मति से कमेटी पुनर्गठित की गयी. नयी कमेटी में सुधीर द्विवेदी संरक्षक, उदय द्विवेदी संयोजक, प्रभात गुप्ता सह संयोजक, अजय दुबे अध्यक्ष, कुंदन उपाध्यक्ष, राधेश्याम सचिव, अमित आजाद अप सचिव, राजन द्विवेदी कार्यक्रम प्रभारी, पवन द्विवेदी व सुबोध तिवारी अतिथि सत्कार एवं भोजन व्यवस्थापक, नयन, कुंदन व लव द्विवेदी व्यवस्था प्रभारी, लक्ष्मीकांत कोषाध्यक्ष, समीर कृष्ण कार्यक्रम संचालन प्रभारी, कन्हैयालाल शास्त्री विधि विधान एवं अनुष्ठान प्रभारी, रंजीत और कमलकांत तकनीकी प्रभारी व गुलशन साज सज्जा प्रभारी बनाये गये. मणिकांत द्विवेदी, उदय द्विवेदी, अजय द्विवेदी, पवन द्विवेदी, प्रभात गुप्ता, रामेश्वर मंडल, सुबोध तिवारी, आशीष तिवारी, सुबोध गुप्ता, भगवान दुबे, बलबीर गुप्ता, भागीरथ राम, मनीष गुप्ता, गुलाब मंडल, बजरंग लाल राणा, नीरज द्विवेदी, शशिकांत द्विवेदी, उमेश पाठक, रामचंद्र मंडल, नवीन दुबे, रोशन, कमलकांत, द्वारिका द्विवेदी को कोर कमेटी का सदस्य बनाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version