बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहरधाम रोड स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान गर्भवती मुन्नी देवी की मौत बुधवार की देर रात हो गयी. मृतका डुमरी थाना क्षेत्र स्थित चैनपुर पंचायत के कसमाकुरहा गांव के गणपत महतो की पुत्री थी. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर नर्सिंग होम में जमकर हो हंगामा किया. सूचना मिलने पर रात्रि दस बजे बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव व सीओ मुरारी नायक पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने के बाद लोग माने. जानकारी के अनुसार मुन्नी देवी को इलाज के लिए नर्सिंग होम लाया गया. इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर हो गयी. यह देख अस्पताल प्रबंधन बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया, पर रिम्स पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव लेकर बगोदर स्थित उक्त नर्सिंग होम पहुंचे. परिजनों का आरोप था कि महिला की मौत अस्पताल में ही हो गयी थी, पर जानबूझ कर उसे रेफर किया गया. नर्सिंग होम के संचालक ने पीड़ित परिवार को साढ़े चार लाख रुपये देने की बात स्वीकारी और तत्काल एक लाख रुपये का भुगतान किया गया. इसके बाद लोग हटे.
संबंधित खबर
और खबरें