By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:14 PM
ग्रामीणों ने जताया विरोध, की सुधार की मांग
गांडेय.
प्रखंड के नवादा से कोल्डीहा मोड़ तक क़रीब सात किलोमीटर सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विभाग से जांच, सुधार व प्राक्कलन के अनुरूप कार्य की मांग की है. इसी कड़ी में रविवार को ग्रामीणों ने संवेदक की मनमानी एवं निर्माण कार्य में अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाते हुए प्राक्कलन के अनुरूप सड़क निर्माण कराने की मांग की. मौके पर रामजीत मुर्मू ने कहा कि सड़क निर्माण में अनियमितता का दंश यहां के लोग पहले से भुगत रहे हैं. वर्ष 2009 में डहुआटांड़ मोड़ से बरमसिया पंदना होते हुए कोल्डीहा मोड़ तक क़रीब नौ किलोमीटर सड़क निर्माण किया गया था. पूर्व में भी संवेदक की मनमानी के कारण बनने के महज एक साल बाद ही सड़क टूटने लगी थी. ग्रामीणों की मांग पर 15 वर्षों के बाद समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है. पुनः सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. इससे भविष्य में ग्रामीणों को परेशानी होगी. बताया कि पीसीसी ढलाई के साथ ही जगह-जगह दरार भी पड़ने लगी है. मौके पर जीवलाल सोरेन, सुशील कुमार मुर्मू, बालेश्वर हांसदा, लच्छु टुडू, मुन्ना मरांडी, सचिन कुमार वर्मा, राजकुमार मरांडी, बाबूराम मुर्मू, लक्खीराम टुडू, बहामुनी देवी, सोनामुनी हेंब्रम, राशमुनी हेंब्रम अनीता टुडू, बालेश्वर हांसदा, बालेश्वर टुडू, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, उपेंद्र वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .