बताया गया कि खेताडाबर की तरफ से काम शुरू किया गया था. उधर से ही काम करते हुए पालगंज की ओर आ रहा है. जब पालगंज दुर्गा मंदिर के पास काम होने लगा तो यहां के लोगों की नजर पड़ी. तब पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र तिवारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष अनूप मिश्रा सहित गांव के भोला साव, पंचम सिंह, अजय साहू, पप्पू कुमार, आनंद कुमार, विशाल कुमार, रक्षित कुमार आदि लोग वहां गए और सड़क निर्माण कार्य को कुछ देर के लिए रोक दिया. फिर काम करा रहे कर्मियों ने कहा कि जहां काम खराब हुआ है, वहां दोबारा काम किया जाएगा. उसके बाद लोग माने.
संबंधित खबर
और खबरें