Giridih News :पुल निर्माण में अनियमितता का आरोप, विभाग से जांच की मांग

Giridih News :गोलगो और बदवारा पंचायत को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग धमना नदी पर कराये जा रहे पुल निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए विभाग से जांच की मांग की है. दोनों पंचायतों के मुखिया ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से करते हुए जांच होने तक कार्य को रोकने की मांग की है. कहा है कि पुल निर्माण में संवेदक मनमानी कर रहे हैं.

By PRADEEP KUMAR | July 24, 2025 11:24 PM
an image

गोलगो और बदवारा पंचायत को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग धमना नदी पर कराये जा रहे पुल निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए विभाग से जांच की मांग की है. दोनों पंचायतों के मुखिया ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से करते हुए जांच होने तक कार्य को रोकने की मांग की है. कहा है कि पुल निर्माण में संवेदक मनमानी कर रहे हैं. पुराने और मिली जुली सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. खराब क्वालिटी की सरिया लगाये जाने से पुल की गुणवत्ता पर इसका असर पड़ने की आशंका जतायी है. कहा है पुल के ढलाई कार्य में लगाये जाने वाले छड़ को बांधने के बाद जब ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी तो संवेदक के कर्मी अलग से छड़ को जोड़ने की बात कही है. कहा है अलग से छड़ सही तरीके से सेट नहीं होगा और पुल की क्वालिटी कमजोर हो सकती है. ग्रामीणों की शिकायत पर दोनों पंचायतों के मुखिया ने इसकी शिकायत विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता से करते हुए ग्रामीणों की मौजूदगी में जांच कराने की मांग की है. कहा है पुल के निर्माण के पूर्व इसकी आधारशिला भी नहीं रखी गई है और ना ही कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है जिससे पता चल सके की संवेदक कौन है, कितने की लागत से और कितनी अवधि के अंदर पुल का निर्माण कार्य संपन्न कराया जायेगा. बदवारा और गोलगो पंचायत के मुखिया अनीता कुमारी ने कहा है कि सूचना सार्वजनिक नहीं किया जाना विभागीय मिलीभगत से संवेदक को लाभ पहुंचाने का प्रयास कहा जा सकता है. कहा इस पुल के बनने से दोनों पंचायतों के आधा दर्जन ग्रामीणों को लाभ मिलेगा लेकिन जिस तरह से संवेदक कार्य में अनियमितता बरत रहे हैं उससे ज्यादा दिनों तक पुल की गुणवता बनी रहेगी इसपर संशय बना हुआ है. कहा है कि इसकी जानकारी विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता को देकर जांच की मांग की है. इधर कनीय अभियंता रूपेश कुमार जांच के पूर्व कुछ भी बताने से परहेज करते रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version