Giridih News: देवरी में सड़क हादसे में अज्ञात युवक की मौत
Giridih News: युवक को धक्का मार भाग गया वाहन
By MANOJ KUMAR | April 9, 2025 12:58 AM
Giridih News: खिजुरी – खरगडीहा सड़क पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के बेलकुशी गांव के पास मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि अज्ञात वाहन का चालक युवक को धक्का मारकर मौके से भाग निकला. इधर घटना की सूचना पर हीरोडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. हीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हुई है. शव को जब्त कर लिया गया. मृतक की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है.
मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने दिया आवेदन
देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेंगाडीह गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने देवरी थाना में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पहले पक्ष की पार्वती देवी ने आवेदन देकर गांव के ही सरोज देवी, सुनीता देवी व दीपक साव पर गाली-गलौज कर मारपीट कर उन्हें जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. पार्वती देवी की शिकायत पर कांड संख्या 27/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष की सरोज देवी ने आवेदन देकर गांव के ही अनिरुद्ध कुमार साव व पार्वती देवी के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाया है. सरोज देवी के दिये गए आवेदन पर कांड संख्या 28/25 के तहत मुकदमा दर्ज करलिया गया है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .