राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय नशा मुक्ति अभियान का समापन बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ. इसमें बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने नशा मुक्ति की चुनौती को स्वीकार करते हुए राज्य, देश, परिवार, मित्र को नशामुक्त बनाने का प्रण लिया. दूसरे दिन बुधवार को कॉलेज से नशा मुक्ति रैली निकली. रैली एसपी कोठी, मुख्य बाजार, बड़ा चौक होते हुए गिरिडीह स्टेशन के समीप वीर कुंवर सिंह चौक के पास पहुंची. यहां इसका समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निदेशक सह अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा संजीव कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक राजकिशोर प्रसाद, मीडिया प्रभारी प्रो कौशल राज, डॉ ओमप्रकाश कुमार राय, प्रोधर्मेंद्र मंडल, प्रो पारस कुमार, प्रो संदीप चौधरी, प्रो प्रतिभा भारद्वाज, प्रो बृजमोहन कुमार, प्रो सोमा सूत्रधार, राजेश मिंकल, प्रियेश, पूजा, उदय आदि ने योगदान दिया.
संबंधित खबर
और खबरें