मुहर्रम को लेकर रविवार को जमुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ ने की. खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद व जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार की उपस्थिित में तेतरियामो, चपरदाहा, तेजपुर, गोलोडीह, श्यामसिंह नवाडीह, मनरायटोला, बरवाडीह, प्रतापपुर, मगहाखुर्द, खरगडीहा, कंदाजोर, चकमंजो, मघाकला, पतरोगुंडी, बाटी, कोलिखा, चितरडीह, चुंगलों, गांडो, हारोडीह, बलबला मुहर्रम अखाड़ा समिति के अध्यक्षों ने अपनी बात रखी. बलबला के टोला कोलिखा में पूर्व से चल रहे जमीन विवाद का मामला इस्लाम अंसारी ने उठाया. कहा कि एक समुदाय मुहर्रम के अखाड़ा का आयोजन नहीं करने देने पर अड़े हुई हैं. इस पर एसडीपीओ ने कहा कि यदि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, तो उस जमीन पर अखाड़ा का आयोजन नहीं होगा. यदि कोलिखा के दोनों समुदाय आपसी सहमति बनाकर अखाड़ा निकालते हैं, तो पुलिस काे कोई एतराज नहीं है. थाना प्रभारी ने कहा कि सोशल मीडिया में भड़काऊ मैसेज डालने वालों पर मामला दर्ज किया जायेगी. चंद्रशेखर राय, बीस सूत्री सदस्य सच्चिदानंद सिंह, मुखिया पप्पू साव, उप मुखिया पप्पू खान, विकास मंडल, झामुमो के चीना खान, मो असगर अली, रईस कौशर, छोटू रविदास आदि मौजूद थे. धनवार थाना में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक मुहर्रम शांति एवं सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर शनिवार को धनवार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल ने की. इसमें जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, अखाड़ा व शांति समिति के सदस्य एवं दोनों समुदायों के लोग शामिल हुए. थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से मुहर्रम परंपरागत तरीके से व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. कहा कि अखाड़ा जुलूस पूर्व निर्धारित रूट से ही निकलेगा और डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा. किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ सूचना को नजरअंदाज नहीं करें, बल्कि तुरंत प्रशासन को सूचित करें. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट साझा करने व शांति भंग करनेवालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. पर्व के दौरान समुचित संख्या पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगे. दोनों समुदायों के लोगों व जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया, बैठक में सुनील अग्रवाल, निरंजन सिंह, कृष्णदेव रजक, सबदर अली, सुभाष यादव, मो मिनहाज, मिसजरुल अंसारी, नसीम राही, अमित साव, अरविंद साव, सुबोध राय, विदेशी पासवान, सुशेन पांडेय, निरंजन तिवारी, विकेंद्र साहू, किशोर निषाद, मो असगर इमाम, कलित सिन्हा, अयूब अंसारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें