Giridih News: गावां पुलिस और जिप सदस्य में बहस, वीडियो वायरल
Giridih News: गावां थाना में तैनात एसआई सतीश सिंह और जिप सदस्य पवन चौधरी के बीच बहस औ्र गरमा-गर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जिप सदस्य पवन चौधरी और एसआई सतीश सिंह के बीच खूब तू-तू मैं मैं हो रही है.
By MAYANK TIWARI | May 5, 2025 11:10 PM
रविवार की देर रात लगभग 10 बजे गावां थाना की पैट्रोलिंग टीम सतीश सिंह की अगुवाई में गावां बायपास रोड स्थित होटलों में कथित तौर पर शराब पी रहे लोगों की धरपकड़ कर रही थी. इसी दरम्यान पुलिस ने बायपास रोड स्थित एक ढाबा के संचालक को पुलिस जिप में बैठा लिया. इसके बाद पुलिस बगल में ही संचालित एक अन्य होटल पहुंची, वहां से दो युवकों को पकड़कर थाना ले जाने लगी. इसी बीच जिप सदस्य पवन चौधरी वहां पहुंचे और पुलिस अधिकारी से युवकों को पकड़ेने का कारण पूछा.
आरोप : खुद नशे में धुत थे एसआई सतीश सिंह
मौके पर मौजूद लोग भी पुलिस का विरोध करने लगे. जिप सदस्य समेत मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि पुलिस पदाधिकारी सतीश सिंह स्वयं शराब के नशे में धुत थे और होटल में खाना खा रहे लोगों को बेवजह परेशान कर रहे थे. लोगों की मानें तो जिन दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा था, वे दोनों शराब नहीं बल्कि एनर्जी ड्रिंक पी रहे थे. इसी बात को लेकर जिप सदस्य और एसआई सतीश सिंह के बीच खूब नोंकझोंक हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .