पूजा कमेटी के दिनेश यादव व दिलीप पासवान ने बताया कि गुरुवार को मंदिर प्रागंण से निकली शोभा यात्रा में मां काली की तस्वीर को रथ पर निकाला गया और बनियाडीह क्षेत्र का भ्रमण कराया गया. महिला भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. श्रद्धालु मां काली, मां दुर्गे, भगवान श्रीराम समेत अन्य देवी देवताओं का जयकारा लगा रहे थे.
प्रसाद वितरण के साथ होगा समापन
बताया गया कि शुक्रवार सुबह सात बजे से वेदी पूजन, मां काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, दुर्गा सप्तशी पाठ, हवन पूर्णाहुति, कुमारी कन्या पूजन, ब्राह्मण भोजन व महाप्रसाद वितरण के साथ नौ दिवसीय अनुष्ठान का समापन होगा. शोभा यात्रा में महायज्ञ समिति के प्रमोद सिंह, दिनेश कुमार यादव, दिलीप पासवान, सदानंद राम, एबी तिवारी, राजाराम प्रजापति, संतोष यादव, मनोज कुमार, मुन्ना जायसवाल, नंदकिशोर यादव, चंद्रकांत सिंह, श्रीकांत, राहुल कुमार, महेश यादव, नरेश कुमार, दीपक सिंह, कनक सिंह, रीना देवी, सूर्यकला देवी, लक्ष्मी देवी, रीता देवी आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है