Home झारखण्ड गिरिडीह Giridih News: अफवाहों से बचें, संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्रशासन को दें

Giridih News: अफवाहों से बचें, संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्रशासन को दें

0
Giridih News: अफवाहों से बचें, संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्रशासन को दें

अनुमंडल में बैठक की अध्यक्षता एसडीएम संतोष गुप्ता व संचालन एसडीपीओ धनंजय राम ने किया. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि त्योहार सभी समुदायों को जोड़ने का कार्य करता है. ऐसे अवसरों पर सभी को मिल-जुलकर भाईचारे का परिचय देना चाहिए. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आये तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि अनुमंडल व प्रखंड की पुलिस और प्रशासन की टीम पूरी तरह सतर्क है. संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जायेंगे. पुलिस गश्त लगायेगी.

सीसीटीवी व ड्रोन से की जायेगी निगरानी

वहीं, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो. बैठक में उपस्थि लोगों ने सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति, ट्रैफिक नियंत्रण और कचरे के त्वरित निस्तारण की समस्या रखी. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि इन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं की जेयीग. बैठक में इंस्पेक्टर ज्ञानरंजन, एलआरडीसी सच्चिदानंद महतो, बीडीओ ललित नारायण तिवारी, सीओ संतोष कुमार, बिरनी सीओ संदीप मधेसिया, बगोदर बीडीओ निशा कुमारी, थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, रामपति प्रसाद, नारायण पांडेय, टिंकू साव, डा. ललन कुमार, रफीक अंसारी समेत सरिया, बगोदर, बिरनी प्रखंडों के अधिकारी व अनुमंडल स्तरीय शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version