Home झारखण्ड बोकारो Bokaro News : आमजनों को धूम्रपान के दुष्प्रभावों की दें जानकारी : उपायुक्त

Bokaro News : आमजनों को धूम्रपान के दुष्प्रभावों की दें जानकारी : उपायुक्त

0
Bokaro News : आमजनों को धूम्रपान के दुष्प्रभावों की दें जानकारी : उपायुक्त

बोकारो, कैंप दो समाहरणालय के सभा कक्ष में बुधवार को राष्ट्रीय टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम समिति की जिलास्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी अजयनाथ झा व संचालन सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने किया. इस दौरान जिले में चल रहे तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति पर चर्चा की गयी. डीसी श्री झा ने कहा कि धूम्रपान से दूरी बनाएं. आम लोगों को धूम्रपान के दुष्प्रभावों की जानकारी दें. बतायें कि धूम्रपान से जीवन नष्ट होता है. परिवार के साथ समाज पर संकट आता है. डीसी ने निर्णय लिया कि इस वित्तीय वर्ष में जिला के सभी ग्राम पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति का गठन किया जायेगा.

बीएस सिटी को प्रथम, बीटीपीएस को दूसरा व चास थानेदार को मिला तृतीय पुरस्कार

जिला में नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम के विभिन्न धाराओं के अनुपालन कराने व आमजन को धूम्रपान के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक करने के लिए डीसी व एसपी हरविंदर सिंह ने संयुक्त रूप से पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया. इसके तहत बीएस सिटी थानेदार सुदामा कुमार दास को प्रथम, थाना प्रभारी बीटीपीएस पिंकू यादव को द्वितीय व थाना प्रभारी चास सुषमा कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

46 ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति का गठन

जिला परामर्शी मो असलम ने कोटपा 2003 के विभिन्न धाराओं का अनुपालन करने के लिए गठित जिला, अनुमंडल व प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ थाना स्तर पर अभी तक किये गये चालान की जानकारी साझा की. थाना स्तर पर चालान की संख्या को बढ़ाने के लिये कहा गया. मो असलम ने बताया गया कि बोकारो जिले के 46 ग्राम पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति का गठन किया जा चुका है.

26 जून तक चलेगा जन जागरूकता अभियान

नोडल पदाधिकारी एनसीडी डाॅ सुधा सिंह ने बताया कि 25 मई से 26 जून तक तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जन जागरूकता के लिए जिले में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां विशेष अभियान चला कर की जा रही है. बैठक में एसी मो मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, अनुमंडल पदाधिकारी तेनुघाट मुकेश मछुवा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, डीपीएम दीपक कुमार, बीडीओ चास प्रदीप कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी थाना प्रभारी व अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version