Giridih News : मलेरिया दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल से शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. शुरुआत सुबह साढ़े आठ बजे सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर की. रैली टावर चौक, कालीबाड़ी और मकतपुर चौक से होते हुए पुनः सदर अस्पताल पहुंची. रैली में शामिल डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और स्थानीय लोग हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर मलेरिया उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे. सिविल सर्जन ने मलेरिया के खिलाफ जागरूकता के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिाय. कार्यक्रम में बताया गया कि मलेरिया के प्रसार को रोकने के लिए हमें घरों में जल जमाव रोकने, कूलर व जमे हुए पानी को हर दो दिन में बदलने और साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है. मलेरिया उन्मूलन अभियान में यह संदेश दिया गया कि अब मलेरिया को देश से समाप्त करना है और स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ना है.
संबंधित खबर
और खबरें