Giridih News :बाबूलाल मरांडी ने ग्रामीणों से की विकास के मुद्दों पर चर्चा

Giridih News :नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सोमवार को कोदाईबांक स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मिले और क्षेत्र के विकास से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने ग्रामीणों को खेती करने के साथ-साथ मछली पालन करने की भी सलाह दी.

By PRADEEP KUMAR | July 28, 2025 11:42 PM
an image

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सोमवार को कोदाईबांक स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मिले और क्षेत्र के विकास से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने ग्रामीणों को खेती करने के साथ-साथ मछली पालन करने की भी सलाह दी. इस दौरान श्री मरांडी से मिलने पहुंचे जिला मत्स्य पदाधिकारी मो मुजाहिद अंसारी से योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि आदिवासी बहुल गांवों में भी मछली पालन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलायें. श्री मरांडी द्वारा सहयोग करने की बात पर जिला मत्स्य पदाधिकारी ने कहा कि जिलेभर में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 143 आदिवासी बहुल गांवों का चयन किया गया है. इस पर कार्य किया जा रहा है. लगातार चिह्नित सभी गांवों का दौरा करते हुए योजनाओं का चयन कर और ग्राम समिति का गठन कर लाभुकों को लाभान्वित करने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि तिसरी प्रखंड के आठ आदिवासी बहुल गांव घसनी तेतरिया, नीमा, कोदाईबांक, दानोखूंटा, कटकोको, नयनपुर, बरदौनी और खरखरी में तालाब समेत अन्य योजनाएं दी जानी है, इससे गांव के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि केज के माध्यम से कोदाईबांक डैम में मछली पालन किया जायेगा. मौके पर अशोक उपाध्याय, रामचंद्र ठाकुर, उदय साव, मोहन बरनवाल, सुनील साव, मो इलियास, कुणाल सिंह, राजू यादव, कृष्णदेव यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version