Giridih News : बढ़ी गरमी, सम्मेद शिखर मधुबन में पसरा सन्नाटा

Giridih News : शाम ढलने पर ही बाजार में खुल रहीं दुकानें

By MANOJ KUMAR | April 27, 2025 12:01 AM
feature

Giridih News : तीर्थयात्रियों से हमेशा गुलजार रहने वाले सम्मेद शिखर पारसनाथ मधुबन में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. अप्रैल माह की शुरुआत से ही मधुबन बाजार में वीरानगी छा गयी है. तीर्थयात्रियों की चहलकदमी कम हो गयी है. शाम ढलने के बाद मधुबन बाजार में थोड़ी बहुत रौनक लौट रही है. वैसे तो ठंड के मौसम में दिन भर तीर्थयात्रियों से मधुबन गुलजार रहता है. रात के चार बजे से ही मधुबन बाजार से लेकर पहाड़ मार्ग तक तीर्थयात्रियों की आवाजाही शुरू हो जाती है. दिन भर बाजार में रौनक रहती है. तीर्थयात्रियों के साथ साथ डोली मजदूर, बाइक चालक मंडराते रहते हैं, पर अप्रैल माह आते ही गर्मी के मौसम की शुरुआत से ही बाजार में सन्नाटा पसर गया है. सड़कों पर इक्का-दुक्का ही लोग नजर आ रहे हैं. कड़ी धूप की वजह से बाजार में अधिकांश दुकानें बंद रहती हैं. लोग अब धूप में निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं. शाम ढलने पर मौसम में नमी आने के बाद दुकानें खुल रही हैं. शाम के बाद ही मधुबन में रौनक देखने को मिल रही है. गर्मी की वजह से तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आने से व्यवसाय भी ठंडा पड़ गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह से लेकर जुलाई माह तक मधुबन में सन्नाटा पसर जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version