बगोदर समेत आसपास के मुस्लिम बाहुल इलाके में बकरीद बहुत ही शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. बकरीद को लेकर बगोदर जामा मस्जिद के अलावा विभिन्न जामा मस्जिदों में सुबह ही ईद की नमाज अदा की गयी. प्रखंड के मुस्लिम बाहुल इलाके बगोदरडीह, माहुरी, हेसला, तिरला, बालक, अलगडीहा, डोरियो, औंरा, बेको, समेत कई इलाके में बकरीद शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. बकरीद को लेकर बगोदर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि बकरीद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनी. किसी भी जगह से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें

