ईद उल अजहा पर मस्जिद और ईदगाहों में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़, मांगी अमन-चैन व तरक्की की दुआ

Bakrid Mubarak in Giridih: बकरीद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को ले पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा. इस दौरान एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीओ श्रीकांत विसुप्ते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव समेत नगर, मुफस्सिल व पचंबा थाना प्रभारी दल बल के साथ क्षेत्र में गश्त करते नजर आए. इस क्रम में पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बकरीद की मुबारकबाद भी दी

By Mithilesh Jha | June 7, 2025 8:28 PM
an image

Bakrid Mubarak in Giridih: गिरिडीह जिले में शनिवार को अकीदत के साथ ईद उल अजहा यानी बकरीद मनायी गयी. बकरीद को लेकर शनिवार की सुबह मस्जिदों व ईदगाहों में अकीदत व एहतराम के साथ नमाज अदा की गयी और देश, समाज व क्षेत्र में अमन-चैन व तरक्की की दुआ की गयी. ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर शहर के बरवाडीह ईदगाह समेत स्टेशन रोड, कुरैशी मोहल्ला, भंडारीडीह, बोड़ो, मोहनपुर, पचंबा, बुढ़ियाखाद, परातडीह, कोंगड़ी, तेलोडीह समेत अन्य इलाके के मस्जिद व ईदगाहों में ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी गयी. इस दौरान लोगों ने अमन चैन व तरक्की की दुआ मांगी और एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. बकरीद को मस्जिद व ईदगाहों में मेले जैसा माहौल रहा. वहीं, मुस्लिम बहुल इलाके में उत्साह का माहौल रहा. ईद उल अजहा की नमाज के बाद अकीदतमंदों ने घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की.

शांति व सुरक्षा व्यवस्था को ले पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

बकरीद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को ले पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा. इस दौरान एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीओ श्रीकांत विसुप्ते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव समेत नगर, मुफस्सिल व पचंबा थाना प्रभारी दल बल के साथ क्षेत्र में गश्त करते नजर आए. इस क्रम में पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बकरीद की मुबारकबाद भी दी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गांडेय : अकीदत के साथ पढ़ी गयी ईद उल अजहा की नमाज

गांडेय प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम बहुल इलाके में बकरीद की धूम रही. प्रखंड के महेशमुंडा, बड़कीटांड़, पांडेयडीह, गांडेय, परमाडीह, फुलजोरी, घाटकुल, पहरीडीह, करमई, सलैया, फुलझरिया, ताराटांड, गोराडीह, कोरिडीह समेत विभिन्न मुस्लिम बहुल गांव के मस्जिद व ईदगाहों में ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी गयी. इधर बकरीद को लेकर प्रमुख राजकुमार पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन बैठा, मुफ़्ती मो.सईद समेत अन्य ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से गले मिलकर मुबारकबाद दी. इधर बकरीद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को ले बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो हुसैन, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी एवं ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी दल बल के साथ इलाके में मुस्तैद रहे.

इसे भी पढ़ें

इचा खरकई बांध परियोजना का विरोध तेज, ग्रामीण बोले- आदिवासियों के अस्तित्व व जमीन पर हमला कर रही सरकार

Jewellery Shop Loot Case: ज्वेलरी शॉप लूटकांड में 3 गिरफ्तार, 2 बाइक बरामद

Nowcast Weather Warning: अगले 3 घंटे में झारखंड के इन 6 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी वर्षा, IMD का अलर्ट

बिरसा मुंडा के आंदोलन में डोंबारी में शहीद हुईं थीं ये 3 आदिवासी वीरांगनाएं

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version