Giridih News : बगोदर के नेहरू स्मारक के पास सड़कों पर लगने वाले फुटपाथ की दुकानों के कारण होने वाली जाम और सड़क दुर्घटना से निबटने के लिए प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगायी है. बता दें कि बगोदर से हजारीबाग जाने वाली नेहरू स्मारक स्थल के पास फल-सब्जी बेचने वाले सड़कों पर अपनी दुकानें लगा देते थे, जिससे बगोदर की पुरानी जीटी रोड और हजारीबाग जाने वाली सड़क दो लेन की न होकर सिंगल लेने लाइन में तब्दील हो जाती थी. नेहरू स्मारक मोड़ पर आये दिन बड़े और छोटे वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी. यहां हमेशा सड़क दुर्घटना का भय बना रहता था. इसे लेकर बगोदर प्रशासनिक महकमा ने दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर सड़क पर दुकानें लग जाती थीं. प्रशासन ने बैरिकेडिंग के भीतर ही दुकानें लगाने का निर्देश दिया है. इस बाबत थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि सड़क दुर्घटना को देखते हुए नेहरू स्मारक के पास बैरिकेडिंग की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें