Giridih News : गिरिडीह बस स्टैंड से रांची के लिए यात्रियों को लेकर निकली पम्मी ट्रेवल्स नामक बस हजारीबाग जिले के टाटीझरिया के कुबरी नदी के पास पिकअप वाहन से टकरा गयी. इस हादसे में बस में सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि सात अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं. घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस के अगले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा. बताया जाता है कि पम्मी बस सुबह करीब 10 बजे गिरिडीह से लगभग 40 यात्रियों को लेकर रांची के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही बस टाटीझरिया के पास कुबरी नदी के समीप पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन से उसकी टक्कर हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये. उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया. कुछ ही देर में टाटीझरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा. गंभीर रूप से घायल यात्री की स्थिति पर डॉक्टर लगातार निगरानी रख रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पम्मी ट्रेवल्स के अन्य कर्मचारी भी गिरिडीह से रवाना हो गये हैं. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें