Giridih News : उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को धनवार के बीडीओ देवेंद्र कुमार दास ने रेफरल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. बीडीओ ने रेडिएंट हिट बेबी वार्मर की भौतिक स्थिति की जांच की. इसमें दोनों वार्मर चालू मिले. बीडीओ ने कुपोषण केंद्र का भी निरीक्षण किया. केंद्र में 10 बच्चे इलाजरत थे. उन्होंने कर्मियों से बच्चों की देखरेख तथा अस्पताल से दिये जा रहे पौष्टिक आहार की जानकारी ली. किचन का भी जायजा लिया. एडमिट बच्चे व उसके परिजन को दिये जानेवाले भोजन की जानकारी ली और कई निर्देश दिये. बीडीओ ने बताया कि जन्मजात बच्चे जो कमजोर होते हैं, उन्हें वार्मिंग के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे उनके इलाज के खर्च बच सकेंगे. पहले यह सुविधा यहां नहीं थी. सरकार ने प्रखंड के लिए चार वार्मर मशीन फिलहाल दी है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चौधरी, एई निखिल मंडल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें