Bharat Bandh: आज झारखंड बंद रहेगा के नारे के साथ गिरिडीह में सड़क पर उतरे झामुमो समर्थक, देखें VIDEO
Bharat Bandh: एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर आहूत भारत बंद का असर झारखंड में भी देखा जा रहा है. सुबह-सुबह गिरिडीह में झामुमो समर्थक सड़क पर उतर आए. देखें VIDEO.
By Mithilesh Jha | August 21, 2024 7:48 AM
Bharat Bandh: झारखंड में भारत बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा है. गिरिडीह जिले में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. सुबह से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ता शहर को बंद कराने के लिए सड़कों पर उतर आए. वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया. गिरिडीह बस स्टैंड से लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चलीं. इसकी वजह से यात्रियों को वापस अपने घर लौटना पड़ा.
झामुमो, आजसू, कांग्रेस और सीपीआई ने दिया है बंद को समर्थन
भीम सेना और अन्य संगठनों ने एसटी-एससी आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद का आह्वान किया है. झारखंड में सत्तारूढ़ दलों ने इस बंद को समर्थन देने का ऐलान किया. इसलिए झामुमो समर्थक बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही सड़क पर उतर गए हैं. बंद को कांग्रेस, आजसू और सीपीआई झारखंड राज्य परिषद ने समर्थन दिया है. सुबह 6 बजे से रात के 8 बजे तक बुधवार (21 अगस्त) को भारत बंद का आह्वान किया गया है.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .