पीड़ित श्रीकांत कुमार वर्मा (30) ग्राम बरमन बहियार थाना बेंगाबाद जिला गिरिडीह का निवासी हैं. गिरिडीह शहर में वह व्यवसाय करते हैं. भुक्तभोगी ने बताया कि वह अपनी बाइक (जेएच11एम-2846) से अपने भाई वीरेंद्र कुमार वर्मा से मिलने सदर अस्पताल आया था. भाई सदर अस्पताल की आईसीयू में कार्यरत है. पीड़ित ने बताया कि उन्होंने बाइक को आईसीयू के सामने गैराज के पास खड़ा किया था.
संबंधित खबर
और खबरें