जमुआ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू कुमारी ने रविवार को भेलवाघाटी, गुनियाथर व घसकरीडीह पंचायत के कई गांवों का जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में समर्थन की अपील की. भेलवाघाटी पंचायत के भेलवाघाटी, डुमरीटोला, नोनियातरी, हथगढ़, गुनियाथर पंचायत के गुनियाथर, तेतरिया, चिरुडीह व घसकरीडीह पंचायत के घसकरीडीह, सोनरे, बड़कीटांड़ आदि गांव में लोगों से संपर्क किया. कहा कि डबल इंजन की सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएं. अभियान में भेलवाघाटी के मुखिया विकास कुमार बर्णवाल, उपेंद्र साव, अविनाश चंद्र राय, पंकज राम, त्रिभुवन साव, बालेश्वर यादव, उपेंद्र यादव, सिकंदर साव, गंगाधर राय आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें