Giridh News :भाजपाइयों ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’

Giridh News :जिले के भाजपाइयों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ सुनी. मंडल स्तर व अपने-अपने आवास पर टीवी के माध्यम से मन की बात सुना गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं व समर्थकों की अच्छी खासी संख्या रही. पीरटांड़ के कठवारा में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए.

By PRADEEP KUMAR | May 25, 2025 10:53 PM
an image

जिले के भाजपाइयों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ सुनी. मंडल स्तर व अपने-अपने आवास पर टीवी के माध्यम से मन की बात सुना गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं व समर्थकों की अच्छी खासी संख्या रही. पीरटांड़ के कठवारा में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. इस दौरान पीरटांड के विभिन्न पंचायतों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जिलास्तरीय नेता उपस्थित थे. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र किया. साथ ही कहा कि देश हित में सारे लोग एकजुट हैं. इससे पूर्व उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्री मरांडी का स्वागत किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत, विनय कुमार सिंह, नवीन सिन्हा, मनोज साहू, शरद भक्त, सिकंदर हेंब्रोम, अजय सिंह, पंचम सिंह, संतोष राणा, सुभाष कुमार, भोला वर्मा, पप्पू तिवारी, शंकर सिंह, उदय तिवारी, राहुल दुबे, जीतन तिवारी, मिहिर तिवारी, मिथलेश तिवारी आदि मौजूद थे.

जिला मुख्यालय में मौजूद रहे कई नेता-कार्यकर्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version