पिछले कुछ दिनों से गिरिडीह की शहरी व ग्रामीण जनता बिजली व पेयजल की समस्या से परेशान है. लगातार मांग के बाद भी ना तो पेयजल की समस्या का स्थायी रूप से समाधान हो पा रहा है और ना ही बिजली की स्थिति सुधर रही है. गर्मी के कारण पेयजल व बिजली खपत, तो बढ़ गयी है, लेकिन आपूर्ति लचर है. इससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. शहरी क्षेत्र में जहां बिजली की आंख-मिचौनी जारी है, वहीं ग्रामीण इलाकों में कई-कई घंटे तक बिजली गुल रहती है. इससे लोगों में आक्रोश है. नल जल योजना भी सार्थक साबित नहीं हो पा रही है. कई जगह जलमीनार से जलापूर्ति बंद है. लोग कुआं व चापाकलों से पानी की जुगाड़ कर रहे हैं. गिरिडीह सदर प्रखंड के अकदोनी कला पंचायत के अकदोनी में कई माह से जलापूर्ति योजना बंद पड़ी हुई है. डुमरी, गांडेय, बेंगाबाद, जमुआ, देवरी, गावां, तिसरी, बिरनी समेत अन्य प्रखंडों की यही स्थिति है.
संबंधित खबर
और खबरें