Giridih News :भाजपा का सरकार के खिलाफ राज्यस्तरीय प्रदर्शन कल

Giridih News :राज्य में गिरती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार व सरकारी योजनाओं की विफलता समेत अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा ने जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में 24 जून को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है.

By PRADEEP KUMAR | June 22, 2025 10:44 PM
feature

राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला व अपराधी बेलगाम : महादेव

राज्य में गिरती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार व सरकारी योजनाओं की विफलता समेत अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा ने जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में 24 जून को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. भ्रष्टाचार का बोलबाला है. लूट, हत्या, दुष्कर्म की घटना लगातार हो रही है. गिरिडीह जिला भी इससे अछूता नहीं है. घोषणाओं का सपना दिखाकर फिर एकबार राज्य की सत्ता पर काबिज होने वाली हेमंत सरकार की नीति और नीयत में कोई बदलाव नहीं आया है. राज्य सरकार के संरक्षण में खनिज संसाधनों, पंचायत से लेकर सचिवालय तक लूट व भ्रष्टाचार ने अपना पांव जमाया है. विद्यालयों में शिक्षक व अस्पतालों में डॉक्टर व दवाइयों की कमी परेशानी का सबब बना हुआ है. ऑक्सीजन व एंबुलेंस के अभाव में गरीब मरने को मजबूर हैं. आयुष्मान योजना को राज्य सरकार ने लगभग ठप कर दिया. हेमंत सरकार ने स्थानीय नीति, नियोजन नीति और भाषा विवाद में राज्य को उलझा कर रख दिया है. नगर निकाय चुनाव नहीं होने के कारण आज शहरी क्षेत्र में जनता की समस्याओं की सुध लेने वाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं है. वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन महीनों से बंद है. मंईयां सम्मान योजना में भी हजारों महिलाओं को ठगा गया है. किसानों को बेची गयी धान की राशि नहीं मिल रही है. जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. अबुआ व प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के नाम पर ठगा गया है. चुन्नूकांत ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल में जनता समस्याओं से कराह रही है. समस्या समाधान करने में राज्य सरकार विफल साबित हो रही है.

बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेता रहेंगे उपस्थित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version