कांग्रेस के मंडल अध्यक्षों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान 2025 के अंतर्गत सोमवार को गिरिडीह सर्किट हाउस में जिले के प्रखंड अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जिला पर्यवेक्षक सह पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल उपस्थित थे. इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सभी प्रखंड के मंडल अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र दिया. श्री पटेल ने कहा कि प्रखंड स्तर की कमेटी संगठन की रीढ़ होती है. जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह व प्रशिक्षण सदस्य जेपी सिंह ने कहा कि गांव गांव जाकर संगठन का सृजन करें. पंचायत में जाकर वहां की शिकायतों और सुझाव को सुनना और समाधान करना हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, ऋषिकेश मिश्रा, अमित सिन्हा ,पुरुषोत्तम चौधरी, अशोक विश्वकर्मा, जोगेश्वर महथा, प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, मनोज राय, निरंजन राय, अकबर अंसारी, मोहम्मद इम्तियाज, रणधीर चौधरी, निरंजन तिवारी, अभिनंदन सिंह, मोतीलाल पांडे, अशोक निराला आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें