बगैर प्रशासनिक सूचना के रक्तदान शिविर का आयोजन किये जाने पर विभागीय एतराज के बाद शिविर को स्थगित कर दिया गया. शिविर का शुभारंभ प्रमुख राजकुमार पाठक, थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, मुखिया अमृतलाल पाठक, शिक्षक सुधीर गुप्ता आदि ने किया. नौ यूनिट ब्लड भी संगृहीत हुआ. इस दौरान रक्तदान शिविर के आयोजन की अनुमति सीएस से नहीं लेने के कारण सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबु कासिफ हसन के कहने पर माहुरी समाज ने रक्तदान शिविर तत्काल स्थगित कर दिया. इसपर माहुरी समाज ने सीएस को गांडेय बुलाने और शिविर को स्थगित करने के निर्देश को लिखित देने की बात को लेकर हो हंगामा किया. हालांकि सूचना पर बीडीओ निसात अंजुम, प्रमुख राजकुमार पाठक समेत अन्य लोग वहां पहुंचे और लोगों को शांत कराया.
संबंधित खबर
और खबरें